शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के कोयला गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा की बेरहमी से पिटाई के मामले में पीड़ित परिजनों को अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित मां रामवती देवी ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित दबंग प्रवृत्ति के हैं. वह गांव में गवाह और पीड़ित परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना अनिवार्य है. मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभियुक्त पक्ष के मेल में आकर कोरमा पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
घटना को लेकर पीड़ित मां ने कहा कि समाज में प्रतिष्ठा हनन की बात सोचकर आधे से अधिक महिला उत्पीड़न का मामला थाने तक नहीं पहुंच पाती. इसका मुख्य कारण मामलों में पुलिस की संदिग्ध भूमिका भी होती है. उन्होंने कहा कि घटना में पुलिस को अभियुक्तों के विरुद्ध पास्को एक्ट लगा ली थी, लेकिन पहले ही सामान्य धारा लगाकर अभियुक्तों को राहत दे दी गयी. ऐसी परिस्थिति में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए स्थानीय थाना से भरोसा उठ गया है. इस मौके पर एसपी से गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.