वाहन से कुचलकर युवक की मौत

वारसलिगंज सड़क पर नोआवां के समीप हुई घटना घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार अस्थावां : अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सोमवार को यह घटना प्रखंड क्षेत्र के वारसलिगंज सड़क मार्ग पर नोआवां गांव के समीप घटी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 4:46 AM

वारसलिगंज सड़क पर नोआवां के समीप हुई घटना

घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार
अस्थावां : अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सोमवार को यह घटना प्रखंड क्षेत्र के वारसलिगंज सड़क मार्ग पर नोआवां गांव के समीप घटी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. मृतक की पहचान नोआवां गांव निवासी स्व सौदी यादव के 26 वर्षीय पुत्र रामाशीष यादव के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक जब अपने घर लौट रहा था तो इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उसे बुरी तरह रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
शव के गांव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. शव के पास मृतक के परिवार की महिलाएं दहाड़ मारकर रो रही थी. बता दें कि मृतक दो भाई थे और घर में मृतक की शादी की बात चल रही थी. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. मौके पर अस्थावां के अंचलाधिकारी रवि शंकर पांडेय भी पहुंचे और सामाजिक लाभ के तहत मृतक के भाई मथुरा यादव को बीस हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराया. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वारसलिगंज सड़क पर बेलगाम वाहनों का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में स्पीड ब्रेकर के नहीं होने से आये दिन सड़क हादसे होते रहते है. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version