साइकिल व बाइक की टक्कर, दो घायल
बिंद (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार की पहचान शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस गांव निवासी महेंद्र साव के पुत्र जितेंद्र कुमार जेलर के रूप में की गयी. वहीं साइकिल […]
बिंद (नालंदा) : बिंद थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मोटरसाइकिल सवार की पहचान शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस गांव निवासी महेंद्र साव के पुत्र जितेंद्र कुमार जेलर के रूप में की गयी. वहीं साइकिल सवार की पहचान बिंद थाना के अमावा गांव निवासी राम जन्म तांती के पुत्र अमरजीत तांती के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार महदीपुर गांव के पास साइकिल रोक कर खड़ा था, तभी बिंद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दिया.