पीने के पानी की किल्लत से परेशान चेवाड़ा प्रखंड
शेखपुरा : पीने के पानी की किल्लत से परेशान चेवाड़ा प्रखंड के बरारी गांव के लोगों ने गुुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. सभी समाहरणालय के अंदर घुस गये. ग्रामीणों को वास्तव में यह पता ही नहीं था कि समहारणालय में कहा और किनसे मिलकर अपनी मांग रखनी […]
शेखपुरा : पीने के पानी की किल्लत से परेशान चेवाड़ा प्रखंड के बरारी गांव के लोगों ने गुुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. सभी समाहरणालय के अंदर घुस गये. ग्रामीणों को वास्तव में यह पता ही नहीं था कि समहारणालय में कहा और किनसे मिलकर अपनी मांग रखनी है. ग्रामीणों के इस घेराव से वहां अफरातफरी मच गयी.
ग्रामीण पानी की कमी के लिए पीएचईडी को दोषी बता रहे थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक माह पहले भी लोगों ने समाहरणालय का घेराव किया था. अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था. लेकिन परेशानी कम नहीं हुई. हालांकि, बाद में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने लोगों को शांत कराया. अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह चापाकल लगा दिया जायेगा. आक्रोशित ग्रामीण अभियंता के आश्वासन के बाद भी हंगामा करते रहे. ग्रामीणों को अधिकारी के आश्वासन पर विश्वास नहीं हो रहा था. इसके बाद बलपूर्वक बाहर निकाल दिया गया.