25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों व सरातियों ने प्रेमी को पीटा, प्रेमिका ने बचाया

दूल्हे ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला ग्रामीणों व परिजनों ने विचार कर प्रेमी को सौंप दी दुल्हन शेखपुरा : अपने प्यार को हासिल करने के लिए प्रेमी दुनिया से लड़ गया. शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के अरियरी गांव में प्रेमिका की शादी के मौके पर पहुंचा और उसकी मांग में सिंदूर डाल दी. इसके […]

दूल्हे ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला

ग्रामीणों व परिजनों ने विचार कर प्रेमी को सौंप दी दुल्हन
शेखपुरा : अपने प्यार को हासिल करने के लिए प्रेमी दुनिया से लड़ गया. शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के अरियरी गांव में प्रेमिका की शादी के मौके पर पहुंचा और उसकी मांग में सिंदूर डाल दी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ, लेकिन अंत में ग्रामीणों व परिजनों ने विचार कर प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर दिया. तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच परिजनों ने प्रेमिका का विवाह तय कर दिया. बरात आयी, दूल्हा दुल्हन के साथ जयमाला की रस्म को अदा कर रहा था.
इसी दौरान प्रेमी चार-पांच दोस्तों के साथ आ धमका और पलक झपकते ही जयमाला के स्टेज पर चढ़ गया और प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद बरात और सारात पक्ष के लोग आग बबूला हो गये. जयमाला का स्टेज रणभूमि में बदल गया. प्रेमी और उसके साथियों को घेरकर पीटने लगे. इसमें प्रेमी और उसके साथी जख्मी भी हो गये. लेकिन, दुल्हन आगे आकर प्रेमी का बचाव किया. प्रेमी के मुताबिक पिछले तीन वर्षों से दोनों के बीच प्रेम चल रहा था. इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को दी गयी थी. लेकिन उन्हें यह विवाह मंजूर नहीं था.
दूल्हे ने दुल्हन को निर्णय लेने का दिया अवसर
युवती ने प्रेमी का बचाव करते हुए प्रेम प्रसंग की भी बात स्वीकारी. प्रेमी के बचाव में दूल्हा भी आगे आया और उसे अपनी बात कहने का मौका दिया. इसके बाद प्रेमी ने मोबाइल निकाल कर दर्जनों फोटो दिखाएं. फोटो में प्रेमी और प्रेमिका के रिश्तों को देख कर दूल्हे का दिल भर आया और उसने एक बार फिर दुल्हन को फैसला लेने का अवसर दिया. आखिरकार दुल्हन अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही. तभी बारात के साथ दूल्हे ने वापस लौटने का फैसला लिया. आखिरकार ग्रामीण एवं परिजनों ने गहन मंथन के बाद दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. दरअसल जमुई जिले के सिकंदरा से अरियरी गांव में बारात पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें