पिकअप ने महिला को कुचला विरोध में की सड़क जाम
शेखपुरा : रविवार की शाम शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग पर सुनीला एडं संस पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार कर रही एक चालीस वर्षीय महिला रीता देवी को बेकाबू पिकप ने बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल […]
शेखपुरा : रविवार की शाम शेखपुरा-बरबीघा सड़क मार्ग पर सुनीला एडं संस पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार कर रही एक चालीस वर्षीय महिला रीता देवी को बेकाबू पिकप ने बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
घायल महिला रामरायपुर गांव निवासी कपिल पंडित की पत्नी बतायी गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद महिला की हालत नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन महिला ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर बरबीघा की तरफ भागने में सफल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामरायपुर गांव के समीप शेखपुरा-बरबीघा मार्ग को अवरोधक खड़ा कर जाम कर दिया. सड़क जाम हो जाने के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों का जाम से निकलने की कोशिश करने वाले राहगीर एवं वाहन संचालकों से भी नोकझोंक हुई. इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले वाहन संख्या नोट करने वाले ग्रामीणों ने बीआर 52/5403 नंबर का वाहन ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. इस मौके पर स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक महकमा जहां वीआईपी रोड में सुरक्षा मापदंडों को देखते हुए ब्रेकर लगाने का काम किया है. वहीं लगातार सड़क हादसा होने के बाद भी टोठिया मोड़ पर स्पीड ब्रेकर का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक महकमा कि यह दोहरी नीति लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित आश्रितों को उचित मुआवजा देने के साथ शहर के दुर्घटना के लिए विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर वहां स्पीड ब्रेकर अथवा उसके वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. घटना के बाद देर रात तक सड़क मार्ग पूरी तरह ठप रहा. पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जाम तुड़वाने का प्रयास जारी था है.