साइबर क्राइम से जुड़े दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा
लखपति बनने के शॉर्टकट तरीके में बुरी तरह फंस रहे युवक शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शेखोपुरसराय पुलिस ने इस दौरान ठगों को पकड़ने के लिए उसे काफी दूर तक खदेड़ा परंतु इस पूरे […]
लखपति बनने के शॉर्टकट तरीके में बुरी तरह फंस रहे युवक
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शेखोपुरसराय पुलिस ने इस दौरान ठगों को पकड़ने के लिए उसे काफी दूर तक खदेड़ा परंतु इस पूरे घटनाक्रम में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हो पायी. आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही बड़े़ पैमाने पर ठगी के चलाये जा रहे इस गोरखधंधे का चेहरा खुलकर सामने आ गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस गांव के अभिमन्यु प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, अशोक कुमार का पुत्र चंदन कुमार द्वारा साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठोस रणनीति के तहत आरोपितों को घेरकर छापेमारी की.
इस मौके पर आरोपितों को तीन मोबाइल, बैंक अकाउंट लिस्ट, तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांव में ठग अभी भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. वैसे तो ठगी के मामले में नालंदा जिला का कतरीसराय काफी प्रसिद्ध है. परंतु कतरीसराय से सटे शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांव में भी ठगी का खेल कुछ कम नहीं है. ठगी के अलग-अलग मामलों में अक्सर इस प्रखंड के विभिन्न गांव में मोहब्बतपुर, कबीरपुर, पांची, बाजितपुर, रहीचा गांव से ठगों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है.