बिहार : बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने दामाद को मार डाला

शेखपुरा : आदर्श थाने के कोसुम्भा ओपी के खखड़ा गांव में गुरुवार को पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने दामाद की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, खाखड़ा गांव के बबुआ को अपने ही पड़ोसन काजो से प्यार हो गया था.... करीब छह महीने तक चले प्यार के बाद दोनों ने शादी करन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 7:47 AM

शेखपुरा : आदर्श थाने के कोसुम्भा ओपी के खखड़ा गांव में गुरुवार को पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने दामाद की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, खाखड़ा गांव के बबुआ को अपने ही पड़ोसन काजो से प्यार हो गया था.

करीब छह महीने तक चले प्यार के बाद दोनों ने शादी करन का फैसला लिया, परंतु काजो के पिता राजी नहीं हुए, क्योंकि बबुआ काफी गरीब परिवार का था तथा उसका परिवार ईंट-भट्ठों पर मजदूरी करता था.

जबकि, काजो के पिता राजमिस्त्री का काम करता था, इससे उसे अच्छी कमाई होती थी. इस बीच बबुआ काजो के साथ भाग कर शादी रचा ली तथा चार वर्षों फरार रहा. इस दौरान दोनों को एक बच्ची भी हुई. लंबे अंतराल में स्थिति सामान्य होने की बात सोच दोनों वापस आ गये. लेकिन गांव पहुंचने के 20 दिनों के बाद ही नाराज ससुर ने बबुआ मांझी की हत्या कर दी.