हुसैनाबाद को शहरी फीडर से बिजली आपूर्ति में अड़ंगा

तीन दिनों के बाद भी नहीं निकला निष्कर्ष... शेखपुरा : जलापूर्ति व्यवस्था के लिए अरियरी के हुसैनाबाद गांव को शेखपुरा शहरी फीडर से विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए तीन दिन बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. दरअसल तीन दिन पहले सोमवार को नगर पर्षद के वार्ड नंबर पांच के लोगों ने शेखपुरा रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:39 AM

तीन दिनों के बाद भी नहीं निकला निष्कर्ष

शेखपुरा : जलापूर्ति व्यवस्था के लिए अरियरी के हुसैनाबाद गांव को शेखपुरा शहरी फीडर से विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए तीन दिन बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. दरअसल तीन दिन पहले सोमवार को नगर पर्षद के वार्ड नंबर पांच के लोगों ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन मार्ग को करीब पांच घंटे तक ठप रखा था. इस दौरान शहर की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी थी. इस दौरान इस वार्ड में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई अहम बिंदु पर फैसले लिये गये थे. दरअसल शहर के वार्ड संख्या पांच समेत अन्य क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए अरियरी प्रखंड स्थित हुसैनाबाद गांव से पानी की आपूर्ति की जाती है. लेकिन अरियरी फीडर से विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था होने के कारण यहां आये दिन जल आपूर्ति में समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
इसी समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासनिक महकमे में हुसैनाबाद को शेखपुरा शहरी फीडर से जोड़कर विद्युत बहाल करने का निर्णय लिया था. लेकिन इस दिशा में तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका. हुसैनाबाद को शहरी फीडर से पानी आपूर्ति करने के लिए करीब चार साल पूर्व ही निर्णय लिए गये थे. लेकिन एक बार फिर हुसैनाबाद गांव को शहरी फीडर से विद्युत बहाल करने की व्यवस्था ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. पेयजल संकट की बड़ी समस्या को लेकर लिए गए हाईप्रोफाइल फैसले पर 3 दिनों में कोई निर्णय नहीं लेने के पीछे अधिकारी तकनीकी अवरोध बता रहे हैं.