प्याऊ ठप होने के बाद चापाकल पर यात्रियों की जमघट
शेखपुरा : शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर कहीं अगर चापाकल दिख जाये तो निश्चित तौर से वहां पानी पीने वाले राहगीरों की जमघट लगी रहती है. शहर में मुख्य सड़क मार्ग पर चापाकलों की स्थिति को अगर देखें तो पटेल चौक के बाद खांडपर, स्टेशन रोड स्थित इस्लामियां स्कूल के स्थित तीनों चापाकल […]
शेखपुरा : शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग पर कहीं अगर चापाकल दिख जाये तो निश्चित तौर से वहां पानी पीने वाले राहगीरों की जमघट लगी रहती है. शहर में मुख्य सड़क मार्ग पर चापाकलों की स्थिति को अगर देखें तो पटेल चौक के बाद खांडपर, स्टेशन रोड स्थित इस्लामियां स्कूल के स्थित तीनों चापाकल चालू अवस्था में है. लेकिन इसके बाद चांदनी चौक तीन मोहानी बाईपास होते हुए गिरिहिंडा चौक एवं स्टेशन रोड तक में कोई चापाकल नहीं दिखता. ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शहरी क्षेत्र के प्याऊ में तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कनीय अभियंता एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है. बाईपास गोशाले के पास खराब पड़े प्याऊ को मरम्मती के बाद चालू कर दिया गया है. सभी प्याऊ को नागरिक सुविधाओं को देखते हुए जल्दी चालू कर दिये जायेंगे.
सुनील कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर पर्षद, शेखपुरा