19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ में तीन प्याऊ ठप, लोगों के सूख रहे हलक

प्यास बुझाने को तड़पते हैं लोग शेखपुरा : भीषण गर्मी के बीच अगर यात्रा कर रहे हैं तो शेखपुरा शहर में पानी प्यास बुझाना आसान नहीं है. यहां मुख्य मार्ग पर चालू अवस्था की चापाकलों की संख्या भी कम है. राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए नगर पर्षद ने लोगो का ख्याल रखा है. शहर […]

प्यास बुझाने को तड़पते हैं लोग

शेखपुरा : भीषण गर्मी के बीच अगर यात्रा कर रहे हैं तो शेखपुरा शहर में पानी प्यास बुझाना आसान नहीं है. यहां मुख्य मार्ग पर चालू अवस्था की चापाकलों की संख्या भी कम है. राहगीरों के प्यास बुझाने के लिए नगर पर्षद ने लोगो का ख्याल रखा है. शहर के छह किलोमीटर में फैली आबादी और मुख्य मार्ग में आठ प्याऊ का निर्माण कराया है. सैंकड़ों की संख्या में स्टैंडपोस्ट भी बने हैं. लेकिन, धरातल का सच काफी निराशाजनक है. यात्रा के दौरान लोग या तो एक लीटर का पानी बोतल बीस रुपये में खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. शहर में राजगीरों की प्यास बुझाने की व्यवस्था की जो हालात है. वह काफी मार्मिक है. इस व्यवस्था के तहत शहर के आठ प्याऊ में तीन ठप है. ठप होने के कारण भी काफी आश्चर्यजनक है.
सीओ को उपलब्ध कराया गयी चाबी : सदर शेखपुरा प्रखंड मुख्यालय में कामकाज को निबटाने पहुंची सिरारी गांव की शांति देवी ने कहां कि प्रखंड कार्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ते पर भी प्याऊ बना हुआ है. लेकिन न जाने क्यों इस प्याऊ में महीनों से ताला जड़ा हुआ है. दरअसल पिआउ की बेहतर देखभाल और इसकी ज्यादा से ज्यादा उपयोगिता सुनिश्चित हो सके. इसके लिए अंचलाधिकारी पंकज कुमार को प्याऊ की चाबी नगर पर्षद ने उपलब्ध करा दिया है. लेकिन इसके बाद पिछले तीन माह से प्याऊ में ताला जड़ा हुआ है. नगर पर्षद के इस महत्वाकांक्षी योजना में सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद भी अंचल और नगर परिषद के कोआर्डिनेशन के अभाव में प्याऊ आज भी ठप पड़ा है.
सरकारी बस पड़ाव के पास भी सुविधा नहीं
शहर के गिरिहिंडा स्थित सरकारी बस पड़ाव के समय प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अपनी यात्रा के दौरान पहुंचते हैं. पेयजल के लिए जहां तहां भटकने को विवश रहते हैं. बस पड़ाव के समीप निर्माण किये गये प्याऊ पिछले कई माह से खराब पड़ा है. ऐसी परिस्थिति में लोग प्यास बुझाने के लिए परेशानियों का सामना करने को विवश है ़
बाईपास तीन मोहानी में भी बंद है प्याऊ
बाईपास तीन मोहानी के समक्ष यात्री सुखदेव प्रसाद ने बताया कि यहां पर अगर यात्री को वाहन के इंतजार में कुछ देर रुकना पड़ जाये तो पानी के लिए परेशानी होती है. नगर पर्षद द्वारा प्याऊ का निर्माण कराया गया है. लेकिन वह पिछले कई माह से ठप है. इस भीषण गर्मी में भी प्याऊ नहीं चालू रहने की स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें