शेखपुरा़ : एक जून से 15 जून तक जिले के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. बिहार कृषि प्रबंधन व प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है. चालू खरीफ मौसम के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने और किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
शेखपुरा़ : एक जून से 15 जून तक जिले के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. बिहार कृषि प्रबंधन व प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है. चालू खरीफ मौसम के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने और किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना है.
कृषि विभाग द्वारा बुधवार को इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस में जिला कृषि पदाधिकारी लाल वचन राम सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि से जुड़े अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. प्रेस क्रांफ्रेंस में इस कृषि चौपाल के आयोजन के उद्देश्यों व तिथियों की जानकारी दी गयी. यह चौपाल जिले के सभी प्रखंड के पंचायतों में आयोजित किया जायेगा. सदर प्रखंड शेखपुरा 15 पंचायत, बरबीघा और अयिरी प्रखंड के 10-10 पंचायत, चेवाड़ा व शेखोपुरसराय प्रखंड के सात-सात पंचायत और घाटकोसुम्भा प्रखंड के पांच पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन के लिए विभाग द्वारा विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि किसान की आमदनी दोगुनी करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. खेती के लिए जल छाजन, सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पौधा संरक्षण, कृषि यांत्रिकीकरण,जैविक खेती, मिट्टी जांच, समेकित खेती कौशल विकास, पंचायत के जलवायु के अनुसार फसलों का चयन आदि पर चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर किसानों को बीज आदि के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. किसान चौपाल में खेती से जुड़े अन्य पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, उद्यान, मधुमक्खी पालन आदि के बारे में भी विचार किया जायेगा.
चौपाल का विस्तृत ब्योरा
शेखपुरा प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
कोसुम्भा 01 जून
लोदीपुर 02 जून
हथियावां 04 जून
औंधे 05 जून
गवय 06 जून
मेहुस 07 जून
पैन 08 जून
कोसरा 09 जून
महसार 11 जून
पचना 12 जून
कैथवा 13 जून
गंगटी 14 जून
कारे 14 जून
कटारी 15 जून
पुरैना 15 जून
बरबीघा प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
तेउस 01 जून
केवटी 02 जून
जगदीशपुर 04 जून
सामस खुर्द 05 जून
पांक 06 जून
सामस बुजुर्ग 07 जून
कुटौत 08 जून
सर्वा 09 जून
पिंजड़ी 11 जून
मालदह 12 जून
अरियरी प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
डीहा 01 जून
हुसैनाबाद 02 जून
हजरतपुर मड़रो 04 जून
सनैया 05 जून
ऐफनी 06 जून
वरूणा 07 जून
कसार 08 जून
चोढ़ दरगाह 09 जून
विमान 11 जून
चोरवर 12 जून
चेवाड़ा प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
चकंदरा 01 जून
एकरामा 02 जून
चेवाड़ा 04 जून
लहना 05 जून
सियानी 06 जून
छठियारा 07 जून
लोहान 08 जून
शेखोपुरसराय प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
ओनामा 01 जून
बेलाव 02 जून
अम्बारी 04 जून
चरूआवां 05 जून
नीमी 06 जून
मोहब्बतपुर 07 जून
पांची 08 जून
घाट कोसुम्भा प्रखंड के पंचायत चौपाल की तिथि
भदौंसी 01 जून
माफो 02 जून
गंगौर 04 जून
पानापुर 05 जून
डीह कोसुम्भा 06 जून
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.