22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिथि बढ़ाने के बाद शिविर में नहीं जुट रही है भीड़

बरबीघा (शेखपुरा) : विगत एक माह से एनपीआर कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र में लगाये गये 10 शिविरों में निर्धारित अवधि के बढ़ाये जाने के बावजूद अभी भी संभावित भीड़ से दूर है. प्रशासन के द्वारा कई बार संतोषजनक परिणाम की सूचना दिये जाने के बावजूद उचित व्यवस्था एवं सूचना के प्रचार-प्रसार के अभाव में […]

बरबीघा (शेखपुरा) : विगत एक माह से एनपीआर कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र में लगाये गये 10 शिविरों में निर्धारित अवधि के बढ़ाये जाने के बावजूद अभी भी संभावित भीड़ से दूर है. प्रशासन के द्वारा कई बार संतोषजनक परिणाम की सूचना दिये जाने के बावजूद उचित व्यवस्था एवं सूचना के प्रचार-प्रसार के अभाव में लाभार्थी पर्याप्त संख्या में केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि आधार कार्ड के लिए लगाये गये एनजीओ के द्वारा अपने कर्मियों के प्रति उदासीनता के कारण ही कई कर्मी उचित ढंग से कार्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. इसी कारण से केवटी पंचायत के पोलहर पर गांव स्थित एक शिविर से उक्त एनजीओ का एक कर्मी लैपटॉप के साथ फरार भी हो चुका है, जिसकी प्राथमिकी बरबीघा थाने में दर्ज करायी गयी थी.

ग्राम पंचायत के साथ-साथ नगर पंचायत में भी 23 वार्डो में से मात्र 10 वार्डो में यह प्रक्रिया पूरा किया गया है. नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों के दलित छात्रों के आधार कार्ड की प्रक्रिया भी संतोषजनक नहीं कही जा सकती, क्योंकि विभागीय सूत्रों ने बताया कि लक्ष्य से काफी पीछे रहने के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा क्षेत्र का दौरा कर सक्षम पदाधिकारियों को बढ़ायी गयी तिथि के अंदर कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामनंदन चौधरी के द्वारा भी सभी विद्यालय प्रधानों को ग्रीष्मावकाश में भी कार्यालय खुला रख कर दलित छात्रों के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में भी अपने सकारात्मक सहयोग देने की अपील की गयी थी. इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा भी निर्देश निर्गत किया गया था.

इन सभी त्रुटियों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए बीडीओ ईश्वर दयाल से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक जून से पांच जून तक बढ़ायी गयी अवधि में लगातार 48 घंटे हुई बारिश ने लक्ष्य प्राप्ति में रूकावट डाली है, परंतु रविवार से मौसम के सुधरने के बाद कार्ड बनाने की गति में तेजी आयेगी. उन्होंने लगाये गये सभी कर्मियों को उदासीनता बरतने पर कठोर कार्रवाई करने की धमकी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें