वैन ने साइकिल सवार दो को कुचला, मौत

शेखपुर – शेखोपुरसराय सड़क मार्ग पर देवले पुल पर की घटना टाटी पुल से उतरने के दौरान घटना घटी शेखपुरा़ : टाउन थाना क्षेत्र के कोसुम्भा ओपी के अंतर्गत शेखपुरा- शेखोपुरसराय सड़क मार्ग स्थित देवले टाटी पुल पार कर रहे दो साइकिल सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वैन ने रौंद दिया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 4:21 AM

शेखपुर – शेखोपुरसराय सड़क मार्ग पर देवले पुल पर की घटना

टाटी पुल से उतरने के दौरान घटना घटी
शेखपुरा़ : टाउन थाना क्षेत्र के कोसुम्भा ओपी के अंतर्गत शेखपुरा- शेखोपुरसराय सड़क मार्ग स्थित देवले टाटी पुल पार कर रहे दो साइकिल सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वैन ने रौंद दिया. इस घटना में एक ही परिवार के दोनों सदस्यों की मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देकर मैजिक सवार भागने में सफल रहा. बुधवार की देर रात घटी इस घटना में मृतक ढेउसा गांव निवासी भाषो पासवान के 18 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार, भोला पासवान ऋतिक पासवान बताया जाता है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे शेखपुरा पश्चिमी के जिला पर्षद सदस्य रूदल पासवान परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर ढाढस बंधाने का काम किया. इस मौके पर पीड़ित पिता ने बताया कि एक ही साइकिल पर सवार होकर टिंकू और ऋतिक एक साथ अंबारी गांव जा रहा था.
इसी क्रम में देवले गांव के बाद टाटी पुल उतरने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वैन तेज गति में बुरी तरह साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में टिंकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि रिश्तेदार ऋतिक को सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद जख्मी को रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के लिए पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उक्त युवक ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि मैजिक वैन स्थानीय लोदीपुर का बताया गया है. इस घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर कुसुम्भा की पुलिस ने सदर अस्पताल में गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाया है.
नशे में धुत था चालक
पुत्र की मौत के बाद बदहवास पिता ने बताया कि मृतक का फुफेरा भाई लंबे अरसे बाद अपना गांव लौटा था. और उसने मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए अपने गांव अंबारी बुलाया था. अपने भाई से मिलने के लिए उत्साहित टिंकू अपने रिश्तेदार ऋतिक के साथ एक ही साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. तभी नशे में धुत चालक ने पुल पार करने के दौरान भी गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखा और विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को रौंदते हुए मौके से भाग निकला.
सिर में गंभीर चोट होने से हुई मौत
घटना के बाद जब जख्मी अवस्था घायलों को सदर अस्पताल लाया गया तब इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के दौरान ही टिंकू को मृत पाया गया. जबकि ऋतिक को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version