इटहरा में तालाब की खुदाई में मिली विष्णु की विशाल प्रतिमा
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड की डीहा पंचायत के इटहरा में विष्णु भगवान की विशाल प्रतिमा मिली है. यह प्रतिमा गांव के सरकारी तालाब की खुदाई के दौरान मिली. सूचना मिलने पर जिला भूमि संरक्षण निदेशक अश्विनी कुमार ने भी प्रतिमा का निरीक्षण किया. प्रतिमा साढ़े चार फुट ऊंची और डेढ़ फुट चौड़ी है. प्रतिमा काले […]
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड की डीहा पंचायत के इटहरा में विष्णु भगवान की विशाल प्रतिमा मिली है. यह प्रतिमा गांव के सरकारी तालाब की खुदाई के दौरान मिली. सूचना मिलने पर जिला भूमि संरक्षण निदेशक अश्विनी कुमार ने भी प्रतिमा का निरीक्षण किया. प्रतिमा साढ़े चार फुट ऊंची और डेढ़ फुट चौड़ी है. प्रतिमा काले पत्थर की है. यह प्रतिमा मुगल काल के पूर्व का प्रतित होता है. तालाब के नीचे कई और छोटी-छोटी प्रतिमा रहने की संभावना जतायी जा रही है.
ग्रामीण तालाब की खुदाई आठ फुट हुई थी तभी प्रतिमा दिखायी दी. प्रतिमा का दोनों हाथ टूटी है. ग्रामीण इसे गांव की मंदिर में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी जा रही है. पुरातत्व विभाग द्वारा इसका विस्तृत अध्ययन के बाद ही और इसके बारे में जानकारी मिल सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल के अंत में डीहा आये थे. यहां गांव व पंचायत के भ्रमण के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में विशाल भू पुरातात्विक अवशेष की आशंका जतायी थी. बाद में खुदाई के बाद कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक अवशेष