पिता चलाते हैं चाय की दुकान, बेटे ने आईआईटी में लायी शानदार रैंक

सोहन मंडल के बेटे सावन ने मैट्रिक में किया था जिला टॉप बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे पर पुरानी कोल्ड स्टोरेज के बगल में एक चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले सोहन मंडल के बेटे ने आईआईटी जेईई की परीक्षा में शानदार रैंक लाकर क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया. सोहन मंडल के बेटे सावन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:42 AM

सोहन मंडल के बेटे सावन ने मैट्रिक में किया था जिला टॉप

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे पर पुरानी कोल्ड स्टोरेज के बगल में एक चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले सोहन मंडल के बेटे ने आईआईटी जेईई की परीक्षा में शानदार रैंक लाकर क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया. सोहन मंडल के बेटे सावन कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा आदर्श टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय से उत्तीर्ण करते हुए जिला टॉपर बना था. इसी विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला सावन कुमार अपने कठिन मेहनत से राज्य के प्रतिष्ठित सुपर थर्टी टीम में शामिल हुआ. साधारण आमदनी वाले परिवार से होने के बावजूद अपनी योग्यता और कठिन परिश्रम के बलबूते आईआईटी का सपना देखने वाले सावन में अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की. परंतु मन अनुकूल रैंक नहीं लाने के कारण उसने दूसरा प्रयास करना बेहतर समझा.
इस बार सावन द्वारा अति पिछड़ा वर्ग में 981वां रैंक हासिल किया गया, जबकि ऑल ओवर इंडिया में 5761 की रैंकिंग हासिल की गयी. सावन के बड़े भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद पूरे परिवार द्वारा उसके अरमान को पूरा करने के लिए उसकी कठिन मेहनत पर विश्वास जताते हुए संघर्ष जारी रखा गया. इसके बलबूते आज सफलता हासिल हुई. उसकी सफलता पर आईआईटी केमिस्ट्री पॉइट के निदेशक गौतम कुमार, ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर के प्राचार्य मोहन कुमार एवं गुलशन कुमार आदि लोगों ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version