विषाक्त प्रसाद खाने से 40 से अधिक लोग बीमार, खतरे से बाहर

शेखपुरा : जिले के हुसैनाबाद गांव के मुसहरी टोला में विषाक्त प्रसाद खाने के बाद 40 से अधिक लोग बीमार हो गये. आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में सबसे ज्यादा बच्चे हैं. इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 5:07 PM

शेखपुरा : जिले के हुसैनाबाद गांव के मुसहरी टोला में विषाक्त प्रसाद खाने के बाद 40 से अधिक लोग बीमार हो गये. आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में सबसे ज्यादा बच्चे हैं.

इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात बनाया गया प्रसाद लोगों ने लगभग 14 घंटे बाद शुक्रवार को ग्रहण किया.

इसी से लोगों को फूड प्वायजनिंग हो गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि कुछ बीमार लोग शुक्रवार की सुबह ही सदर अस्पताल आये थे. जिन्हें इलाज कराकर वापस भेज दिया गया.

बाद में दोपहर के समय अचानक लगभग तीन दर्जन बीमार लोग सदर अस्पताल पहुंच गये. सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर है. डाॅक्टरों की विशेष टीम बीमार लोगों पर नजर बनाये हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुसहरी टोला में महेश मांझी के घर में सत्यनारायण स्वामी की पूजा रखी गयी थी. इसके लिए शीतल प्रसाद बनाया गया था. रात का बना हुआ प्रसाद शुक्रवार की सुबह पूरे इलाके में बंटवाया गया. जिसके बाद प्रसाद खाने वाले बच्चों के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. बच्चे दस्त और उल्टी करने लगे. अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version