पांच घंटों तक बाधित रहा वाहनों का परिचालन
शेखपुरा : अरियरी के देवपुरी गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. तार गिरने के साथ तेज आवाज हुई और शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये़ तेज आवाज सुना कर लोग घर से बाहर निकले़ […]
शेखपुरा : अरियरी के देवपुरी गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. तार गिरने के साथ तेज आवाज हुई और शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये़ तेज आवाज सुना कर लोग घर से बाहर निकले़ लोगों ने देखा कि तार में करेंट दौड़ रही है़ इसी दौरान सड़क की दोनों दिशाओं से आ रहे ट्रक व स्कॉर्पियो को रुकवाया़ इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 6:00 बजे से ही शेखपुरा-शाहपुर मार्ग को जाम कर दिया़
इससे वाहनों की कतार लग गयी़ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और आगजनी की़ ग्रामीण जीतन राम, महेश राम, कारू दास, कमलेश पासवान एवं वीरेंद्र पासवान ने बताया कि हुसैनाबाद से लेकर देवपुरी तक 11 हजार और 440 वोल्ट के तारों की हालत खराब है़ आये दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी को दी गयी, लेकिन तार नहीं बदले गये़