पेयजल के लिए जाम किया एनएच
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के बुधौली बाज़ार में पेयजल के लिए 15 दिनों से किल्लत झेल रहे लोगों ने एनएच 333 को जाम कर दिया. शहरी जलापूर्ति के बाधित रहने से गुरुवार को आम नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. काफी संख्या में वार्ड संख्या 19 और 20 के लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 6, 2018 5:03 AM
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के बुधौली बाज़ार में पेयजल के लिए 15 दिनों से किल्लत झेल रहे लोगों ने एनएच 333 को जाम कर दिया. शहरी जलापूर्ति के बाधित रहने से गुरुवार को आम नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. काफी संख्या में वार्ड संख्या 19 और 20 के लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों के जाम किये जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इस चिलचिलाती धूप में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे लोग इस संबंध में नगर पर्षद पर आरोप लगा रहे थे.
नागरिकों का कहना था कि पेयजल आपूर्ति ठप रहने की लिखित व मौखिक सूचना नगर कार्यालय को दे दी गयी थी. इसके बाद भी जलापूर्ति को सुचारु नहीं किया जा सका. जाम के दौरान नागरिक जोर-जोर से नारा भी लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पेयजल संकट के बीच ये लोग दूर से पानी ढोकर लाते हैं और केवल अति आवश्यक कार्य ही निबटा पाते हैं.
गर्मी के इस मौसम में पानी के अभाव में लोगों की जीवनचर्या ठहर-सी गयी है. जाम की खबर नगर कार्यालय से होते हुए जिला प्रशासन तक पहुंच गयी. आननफानन में नगर पर्षद के कर्मी जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को पानी के लिए आश्वस्त किया. सड़क जाम में लगे काफी संख्या में नागरिक इस आश्वासन को धोखा बता रहे थे. जाम कर रहे अन्य लोगों ने इसे मान लिया और सड़क को जाम से मुक्त कर दिया. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि आश्वासन को अमलीजामा नहीं देने पर एक बार पुन: आंदोलन किया जायेगा.
बिजली की आंखमिचौनी से बढ़ रही परेशानी : पानी की किल्लत झेल रही नगर पर्षद शेखपुरा की आबादी के लिए बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है. शहरी जल आपूर्ति पंप हाउस में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनेरेटर का प्रावधान किया था. लेकिन रखरखाव और डीजल का प्रबंधन के अभाव में जेनेरेटर पंप हाउस में जंग खा रहा है. इधर परिस्थितियों बस शहरी जलापूर्ति पिछले कई दशकों से विद्युत आपूर्ति पर ही निर्भर है. ऐसी परिस्थिति में जब आज शहर की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी है तब इसका प्रभाव जलापूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है.
वार्ड 20 के कई इलाके में पाइप लाइन नहीं : शहर के वार्ड नंबर 20 में पेयजल की किल्लत झेल रहे आबादी ने कई इलाके में पाइपलाइन भी नहीं बिछे होने का खुलासा किया है. इस मौके पर स्थानीय लोगों में योग प्रचारक आशीष आर्य, पप्पू महतो, दीनानाथ एवं राजद नेता सुनील गुप्ता ने बताया कि वार्ड के कई क्षेत्र में पानी के लिए पाइप लाइन भी नहीं बिछाया गया है. स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने स्थितियों में सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
बदबूदार पानी की आपूर्ति
पेयजल की किल्लत के लिए शहरी जलापूर्ति की लचर व्यवस्था का एक और नजारा सामने आया है. यह नजारा शहर के चांदनी चौक से लेकर खांडपर की बड़ी आबादी के बीच का है. इस आबादी में शहरी जलापूर्ति से बदबूदार पानी आपूर्ति करने का मामला सामने आया है. शहर के खांडपर निवासी समाजसेवी वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला, शशिकांत कुमार पूर्व पार्षद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चांदनी चौक के गिर्द पाइप लाइन में लीकेज रहने के कारण इस कदर बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है.
इससे घरों में पोछा लगाना भी मुनासिब नहीं है.