बिहार : स्वच्छता कर्मी को पोल में बांध कर पिटाई करने का वीडियो वायरल
शेखपुरा : जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पोल में बांध कर कुछ लोग पीट दिख रहे हैं. इस वीडियो मिल रही जानकारी केमुताबिक छठीयारा गांव में स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी नवल ठाकुर शौचालय निर्माण के लिए जमीन का सर्वे कर […]
शेखपुरा : जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पोल में बांध कर कुछ लोग पीट दिख रहे हैं. इस वीडियो मिल रही जानकारी केमुताबिक छठीयारा गांव में स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी नवल ठाकुर शौचालय निर्माण के लिए जमीन का सर्वे कर रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने स्वच्छता कर्मी को बिजली के खंभे में बांध कर पिटना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद स्वच्छताकर्मी को पोल से खोला गया. लोगों का कहना है कि छठीआरा गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद चल रहा है. इस जमीन पर शौचालय बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा था. इसके बाद एक पक्ष ने नवल ठाकुर को बंधक बना लिया. इस संबंध में फिलहाल प्रशासन कुछ भी नहीं बोल परहेज कर रहा है.