शेखपुरा : जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पर बरबीघा के बीडीओ पंकज कुमार से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. बीडीओ के मुताबिक अविनाश ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो गोली मार देंगे. बरबीघा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इस मामले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे मैं पत्नी के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में घूम रहा था. इसी दौरान खोजा गाछी गांव निवासी व जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार पिता विजय सिंह के साथ शिवजी पिता मारकंडेय सिंह गांव कुटाउठ और किशोर कुमार अपनी मारुति सुजुकी कार से पहुंचे. अविनाश ने कहा कि कुछ काम है, तो मैंने कहा कि ऑफिस में आएं. उन लोगों ने कहा कि ऑफिस टाइम में आयेंगे तो आपको दिक्कत होगी. इसके बाद धमकी देते हुए चले गये.
बीडीओ ने बताया कि इसके पहले 20 जुलाई कि रात 9 बजे अविनाश ने फोन कर कहा था कि आप शौचालय योजना में गड़बड़ी कर बहुत पैसे कमा रहे हैं. 50 हजार रुपये की रंगदारी पहुंचा दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. जब मैंने विरोध किया तो कहा कि छह घंटे का समय देता हूं, जहां- जहां फोन करना है कर लो. शाम 5 बजे आकर गोली मार दूंगा. बीडीओ ने शेखपुरा डीएम-एसपी से गुहार लगाते हुए उक्त तीनों पर बरबीघा थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.