शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने घाटकुसुंभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन बंद करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी को भी फटकार लगी. डीएम सोमवार को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में समन्वय समिति के तहत विकास, सात निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कौशल विकास, ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा कर रहे थे. जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं का टीकाकरण के संबंध में पूछा गया कि कितने प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण हुआ है, लेकिन वे इसके बारे में जानकारी नहीं दे सके. विभागीय लक्ष्य के बारे में भी उन्हें पता नहीं था.
घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर में खूर और मुंहपक्का की बीमारी फैली है.