प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने का आरोप
शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने घाटकुसुंभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन बंद करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी को भी फटकार लगी. डीएम सोमवार को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में समन्वय समिति के तहत विकास, सात निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, […]
शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने घाटकुसुंभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन बंद करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी को भी फटकार लगी. डीएम सोमवार को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में समन्वय समिति के तहत विकास, सात निश्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कौशल विकास, ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा कर रहे थे. जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं का टीकाकरण के संबंध में पूछा गया कि कितने प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण हुआ है, लेकिन वे इसके बारे में जानकारी नहीं दे सके. विभागीय लक्ष्य के बारे में भी उन्हें पता नहीं था.
घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर में खूर और मुंहपक्का की बीमारी फैली है.
वहां शीघ्र जाने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि घाटकुसुंभा प्रखंड सबसे पीछे है. पिछले 12 महीनों में आवास निर्माण में कोई प्रगति नहीं हुई हैं. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटकुसुंभा का वेतन बंद करते हुए प्रपत्र ’क’ गठित करने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया. उन्होंने बीडीओ को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को गहन निगरानी करें. उन्होंने बिजली के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये कि उजाला योजना के तहत जिन घरों में अबतक बिजली नहीं पहुंचायी गयी है.