सहायक अभियंता का वेतन बंद
संसाधनों का समुचित उपयोग करने पर दिया गया बल शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया. डीएम के साथ आयोजित बैठक में लगत तथ्य प्रस्तुत करने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने मंगलवार को तकनीकी विभागों के अभियंता […]
संसाधनों का समुचित उपयोग करने पर दिया गया बल
शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया. डीएम के साथ आयोजित बैठक में लगत तथ्य प्रस्तुत करने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने मंगलवार को तकनीकी विभागों के अभियंता के साथ बैठक कर जिले में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने को कहा है. बैठक में बताया गया कि जिले में अभी 170 में से 85 नलकूप खराब है. इसमें से आठ नलकूप बिजली दोष के कारण बंद पड़े हैं. डीएम ने बिजली दोष को 24 घंटा में दूर करने का निर्देश दिया और शेष को भी जल्द दुरुस्त करने को कहा है. जिलाधिकारी ने सभी तकनीकी विभाग के अभियंताओ ने आम लोगों की समस्या को लेकर संवेदनशील रहने की नसीहत दी. साथ ही जिले में 200 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की जानकारी दी गयी.
ग्रामीण कार्य विभाग यानी आरडब्ल्यूडी को काम शुरू करने को कहा गया है. बैठक में बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री संपर्क पथ के तहत 104 किमी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 89 किमी और नावार्ड द्वारा 06 किमी सड़क का निर्माण कराया जाना है. इसी प्रकार जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभिकरण यानि पीएचइडी को हर घर नल योजना के तहत लाभुकों के घरों के अंदर पानी की आपूर्ति पाइप पहुंचने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया है कि जिले के 721 वार्ड में से 76 में यह काम पूर्ण हो गया है. डीएम ने सिंचाई के लिए बनाये जा रहे दरियापुर वीयर और टाटी वीयर के निर्माण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जतायी. इसका निर्माण जुलाई माह में ही पूरा हो जाना था. उन्होंने गिरिहिंडा पहाड़ पर बनाये जा रहे सम्राट भवन को भी इस माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है.