दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के लाल बाग मोहल्ले में विवाहिता की हत्या दहेज की खातिर कर दी गयी. साथ ही शव को गायब करने के लिए ससुरालवालों ने पड़ोसियों को करेंट से मौत होने की बात बतायी. पूजा की शादी डेढ़ साल पहले लालबाग मोहल्ले के गौतम यादव से हुई थी. उसका मायका पड़ोस […]
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के लाल बाग मोहल्ले में विवाहिता की हत्या दहेज की खातिर कर दी गयी. साथ ही शव को गायब करने के लिए ससुरालवालों ने पड़ोसियों को करेंट से मौत होने की बात बतायी. पूजा की शादी डेढ़ साल पहले लालबाग मोहल्ले के गौतम यादव से हुई थी. उसका मायका पड़ोस के चकादीवान मोहल्ले में था. मृतका की मां सुशीला देवी ने बताया कि शादी के बाद मृतका के ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए दबाव बना रहे थे. इस दौरान 50 हजार दहेज के रूप में दिया भी गया.
पीड़ित परिजनों ने हत्या के लिए मृतिका के सास समेत अन्य ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया गया है. पीड़ित मां ने यह भी कहा की हत्या के इस घटना के बाद उसके ससुराल वालों ने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी. लेकिन मायके को इसकी भनक तक नहीं लगने दिया. इस घटना को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों के द्वारा प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया था.