बिहार के इस अस्पताल में ग्रामीणों ने डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को दोड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें… क्या था मामला

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में सड़क हादसे में जख्मी मरीज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों को जब चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले, तब लोगों ने अस्पताल में तालाबंदी कर जमकर बवाल मचाया. इस दौरान लोगों के आक्रोश को देखते हुए जब स्वास्थ्यकर्मी अरियरी पुलिस के सुरक्षा घेरे में अस्पताल जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 4:53 PM

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में सड़क हादसे में जख्मी मरीज को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों को जब चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले, तब लोगों ने अस्पताल में तालाबंदी कर जमकर बवाल मचाया. इस दौरान लोगों के आक्रोश को देखते हुए जब स्वास्थ्यकर्मी अरियरी पुलिस के सुरक्षा घेरे में अस्पताल जा रहे थे. तभी बेकाबू भीड़ ने पुलिस जवानों पर धावा बोलकर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, इस दौरान मारपीट शुरू होते ही चिकित्सक विजय कुमार विजय मौके से भाग खड़े हुए. जबकि, स्वास्थ्यकर्मी किसी तरह उपद्रवियों के चंगुल से छूटकर एक निजी घर में प्रवेश कर गया.

घटना के दौरान वहां मौजूद थाना अध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल काफी मशक्कत के लोगों को शांत करा कर स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया और उन्हें सुरक्षा के लिए थाने ले गये. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि यदुनंदन प्रसाद एवं बीडीओ संजय कुमार के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण अस्पताल से हटकर पर मुख्य सड़क मार्ग पहुंचे और वहां शेखपुरा आढा सड़क मार्ग को बाधित कर दिया.

सड़क मार्ग को बाधित करने के दौरान भी नवीनगर काकराड़ के राहगीर मो. इसराइल की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद स्थिति और भी दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीपीओ अमित शरण, एसडीएम राकेश कुमार ने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड पर आवागमन चालू कराया एवं तनाव की स्थिति को देखते हुए उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

सोमवार की सुबह यह घटना तब घटी जब घर पर गांव के किशुन चौहान के पुत्र 50 वर्षीय रामदेव चौहान एवं उनके भतीजे गोविंद कुमार खेत में कामकरने के लिए जा रहे थे. तभी सुबह करीब 6:30 बजे बाइक से किसी प्रकार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जख्मी अवस्था में उपचार के लिए दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां एक भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं थे. जख्म की पीड़ा से तड़पते मरीज को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाना चाह रहे लोगों को वहां एंबुलेंस भी मुहैया नहीं कराया जा सका. इस दौरान जख्मी रामदेव चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और वहां जमकर उपद्रव को अंजाम दिया. इस घटना में चिकित्सक विजय कुमार विजय के अलावे स्वास्थ्य कर्मी फार्मासिस्ट राजाराम के अलावे अरियरी थाने में तैनात पुलिसकर्मी कमलनयन और उमेश कुमार जख्मी हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉक्टर मृगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रात्रि ड्यूटी में चिकित्सक बिनेश कुमार तैनात थे. जो घटना की सुबह 6:00 बजे ही ड्यूटी से वापस लौट गये.

उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त चिकित्सक के विरुद्ध निलंबन एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई को लेकर विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि तत्काल वेतन रोकते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस घटना को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार से भी जवाब तलब करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version