घरेलू कलह में महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, तीनों की मौत

अरियरी(शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत के देवपुरी गांव में शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में महिला ने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. तीनों को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन सभी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 4:12 AM

अरियरी(शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत के देवपुरी गांव में शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में महिला ने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. तीनों को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन सभी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, अरियरी प्रखंड की सनैया पंचायत के देवपुरी गांव में राजकुमार चौधरी की पत्नी सुमन देवी ने खुद जहर खाने के बाद दोनों बच्चों को भी जहर खिला दिया. इससे सुमन देवी, दोनों बच्चे पांच वर्षीय पीहू कुमारी तथा छह वर्षीय अजीत कुमार की मौत हो गयी.

जहर खाने के बाद तीनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान बिहारशरीफ पहुंचते ही तीनों ने दम तोड़ दिया.

इसकी जानकारी मृत महिला के देवर शिवकुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ स्थित मृतक महिला के नैहर अपने परिजनों से मुलाकात कराते हुए पटना ले जाना था. इसी क्रम में बिहारशरीफ पहुंचते ही महिला और दोनों बच्चे की मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक कलह के कारण महिला ने अपने बच्चों के साथ यह कठोर कदम उठाया. देर रात मौत की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version