नशे में धुत शराबी के चंगुल से पति को छुड़ाने में गयी गर्भवती महिला की जान

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरामें मंगलवार की शाम चेवाड़ा बेलदारी में शराब के नशे में धुत शराबी की चंगुल से पति को छुड़ाने गयी गर्भवती के पेट पर शराबी ने प्रहार कर दिया. इस घटना में गर्भवती के शरीर से भारी मात्रा में रक्त का स्त्राव शुरू हो गया और उसकी मौत हो गयी. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 9:54 PM

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरामें मंगलवार की शाम चेवाड़ा बेलदारी में शराब के नशे में धुत शराबी की चंगुल से पति को छुड़ाने गयी गर्भवती के पेट पर शराबी ने प्रहार कर दिया. इस घटना में गर्भवती के शरीर से भारी मात्रा में रक्त का स्त्राव शुरू हो गया और उसकी मौत हो गयी. इस घटना में आरोपित उमेश केवट समेत दो नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

इस घटना में मृत महिला रीता देवी के पति बबलू मांझी ने चेवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर पीड़ित बबलू मांझी ने बताया कि उमेश केवट नशे की हालत में गाली गलौज और धक्का मुक्की कर रहा था. इस दौरान जब नशेबाज पूरी तरह से जकड़ कर जान मरने की कोशिश करने लगा. तभी गर्भवती पत्नी वहां अपने पति को नशेबाज के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करने लगी. तभी दबंग नशेबाज ने गर्भवती के पेट पर लात घूसों से हमला बोल दिया. घटना के बाद गर्भवती के शरीर से रक्त का स्त्राव शुरू हो गया.

जिसके बाद उसे चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा भेज दिया गया. लेकिन, शेखपुरा में भी जब रीता देवी की ब्लिडिंग बंद नहीं हुई तो उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक रीता देवी आठ महीने की गर्भवती थी. इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version