शेखपुरा : पति को छुड़ाने गयी गर्भवती पत्नी की शराबी ने ली जान
शेखपुरा : बेलदारी में शराब के नशे में धुत शराबी के चंगुल से पति को छुड़ाने गयी गर्भवती के पेट पर शराबी ने प्रहार कर दिया. मामला मंगलवार की शाम का है. इस घटना में गर्भवती के शरीर से भारी मात्रा में रक्त स्राव शुरू हो गया और उसकी मौत हो गयी. इस मामले में […]
शेखपुरा : बेलदारी में शराब के नशे में धुत शराबी के चंगुल से पति को छुड़ाने गयी गर्भवती के पेट पर शराबी ने प्रहार कर दिया. मामला मंगलवार की शाम का है. इस घटना में गर्भवती के शरीर से भारी मात्रा में रक्त स्राव शुरू हो गया और उसकी मौत हो गयी. इस मामले में उमेश केवट समेत दो नामजद और पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मृत महिला रीता देवी के पति बबलू मांझी ने मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर पीड़ित बबलू मांझी ने बताया कि उमेश केवट नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान उसे जान मारने का प्रयास किया जाने लगा. इसी बीच गर्भवती पत्नी पति को नशेबाज के चंगुल से छुड़ाने गयी, लेकिन सभी ने उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी.