शेखपुरा : कर्मी को बंधक बना पांच लाख की बैटरियां लूटीं
शेखपुरा : शनिवार की रात आठ-दस की संख्या में आये हथियार बंद डकैतों ने भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्वी दूरसंचार क्षेत्र के स्टेशन अरियरी थाने के मनकौल से 32 बहुमूल्य बैटरियां लूट लीं. इसके अलावा अपराधियों ने कई पुराने और अन्य उपयोगी सामान भी लूट लिये. बैटरियों का मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक […]
शेखपुरा : शनिवार की रात आठ-दस की संख्या में आये हथियार बंद डकैतों ने भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्वी दूरसंचार क्षेत्र के स्टेशन अरियरी थाने के मनकौल से 32 बहुमूल्य बैटरियां लूट लीं.
इसके अलावा अपराधियों ने कई पुराने और अन्य उपयोगी सामान भी लूट लिये. बैटरियों का मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक आंका गया है. हथियारबंद अपराधियों ने घटना के पहले केंद्र पर तैनात बीएसएनएल कर्मी कारी पासवान का हाथ-पैर बांध दिया तथा उससे 23 सौ रुपये व मोबाइल छिन लिया. इस घटना के बाद जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी सरकारी संचार तंत्र ठप हो गये हैं.