अरियरी (शेखपुरा) : प्रखंड अंतर्गत चांदी पहाड़ में अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हद तो यह है कि एसपी मीनू कुमारी द्वारा थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये जाने के बावजूद अवैध उत्खनन पर पूरी तरह लगाम कसने में प्रशासनिक महकमा नाकाम हीं साबित हो रहा है.
ऐसे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मिली-भगत से हीं अवैध उत्खनन किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है. बहरहाल एक तरफ जहां चांदी पहाड़ में पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी भूखंडों में अवैध कब्जा को लेकर अक्सर पत्थर माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव की स्थिति भी बनी रहती है.
इन सब के बीच प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई का दावा तो अक्सर करते हैं, लेकिन धरातल पर उसका असर शायद हीं देखने को मिलता है. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि चांदी पहाड़ में अवैध उत्खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन को कितना समय लगता है.