* जेएनवी में समारोह आयोजित कर बच्चों को किया गया सम्मानित
शेखपुरा : ताइक्वांडो की रीजनल खेल प्रतियोगिता में 12 गोल्ड, 11 सिल्वर एवं 10 ब्राउंच पर कब्जा जमा कर कीर्तिमान बनानेवाले जेएनवी, शेखपुरा के बच्चों ने जहां जिले का नाम रोशन किया है, वहीं रविवार को एक बड़ा समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि व नौ वटालियन, मुंगेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नीरज कुमार ने बच्चों को सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य के कन्हैया, मंच संचालन कर रहे एचएस मंडल खेल शिक्षक ओपी पांडेय एवं हेमलता समेत समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इस समारोह के मौके पर कर्नल ने एनसीसी की प्रतियोगिता में 16 बच्चों को ‘ए’ सर्टिफिकेट के लिए सफलता हासिल की.
मौके पर छात्र-छात्राओं को कर्नल ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया. इस समारोह में 24 से 26 अप्रैल को बोकारो में आयोजित होनेवाले ताइक्वांडो में 36 बच्चों ने परचम लहराया. ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमानेवाले रुचि, सोनू, मोनिका विरागना, नवीन कुमार, सोनू रजक साहित बारह बच्चों के साथ-साथ 11 सिल्वर एवं 10 ब्राउंच पदक पानेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कर्नल नीरज एवं प्राचार्य के कन्हैया ने कहा कि देश सेवा की भावना से हीं छात्र-छात्राओं को शिक्षा पाना चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बदौलत कोई भी कामयाबी मिल जाती है. खेल के मैदान की तरह शिक्षा में अगर कोई छात्र पिछड़ जाये तब उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि सबक लेकर दोगुनी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए.