शेखपुरा : दिल्ली के एक केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर काम करनेवाली सौम्या ने मंगलवार को नगर परिषद् द्वारा किये जा रहे शिक्षक नियोजन में नियोजन पत्र पाया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर, वार्ड पार्षद गंगा कुमार यादव, दिनेश कुमार, सीताराम उर्फ झनकी, मो. कैश समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर मध्य विद्यालय तरदा में अपना योगदान करने वाली सौम्या ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में परिवर्तन दिख रही है. जरूरत है शिक्षा में गुणात्मक बदलाव की. इसके लिए सभी नियोजित शिक्षकों के समक्ष सरकार की योजनाओं को साकार कर राज्य में शिक्षा के बेहतर माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ और दायित्वों को निभाना होगा.
दरअसल सौम्या शेखपुरा शहर के खांड पर मोहल्ला की रहने वाली है. साथ ही दिल्ली के एक आर्थिक अखबार में सब एडिटर राहुल कुमार की पत्नी है. दिल्ली की नौकरी छोड़ कर शेखपुरा में योगदान करने वाली सौम्या का नगर शिक्षक नियोजन इकाई में स्वागत किया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन में पारदर्शिता के साथ अग्रणी भूमिका निभाने में नगर कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा.