आरक्षी आवास नये भवन में होगा शिफ्ट

बरबीघा (शेखपुरा) : अपने निर्माण के पांच-छह वर्षो के बाद से ही मरम्मत के लिए तरस रहे बरबीघा नगर थाना स्थित आरक्षी आवास अब ने भवन में शिफ्ट होगा. एक इंस्पेक्टर के साथ दो जूनियर एसआइ, चार एएसआइ व दर्जन भर पुलिस बल को भवन निर्माण का काफी दिनों से इंतजार था. विभागीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

बरबीघा (शेखपुरा) : अपने निर्माण के पांच-छह वर्षो के बाद से ही मरम्मत के लिए तरस रहे बरबीघा नगर थाना स्थित आरक्षी आवास अब ने भवन में शिफ्ट होगा. एक इंस्पेक्टर के साथ दो जूनियर एसआइ, चार एएसआइ व दर्जन भर पुलिस बल को भवन निर्माण का काफी दिनों से इंतजार था.

विभागीय लोगों ने बताया कि नये आवास के लिए एक करोड़ 27 लाख की राशि का आवंटन किया गया है. पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने बताया कि निर्माणाधीन भवन के निचले तल्ले व ऊपरी तल्ले पर आवास की व्यवस्था होगी. लोगों की सुरक्षा में रात गुजारनेवाले इन कर्मियों में केवल इस बात की खुशी देखी जा रही है कि जर्जर भवन में झेल रहे सांप, बिच्छुओं व कुत्तों के आतंक से उन्हें मुक्ति मिल जायेगी.

* मिशन ओपी को इंतजार
जर्जर भवन की मार झेल रहे नगर थाना की तरह मिशन ओपी को अभी और इंतजार करना होगा. विभागीय सूत्रों की मानें, तो कर्मियों के आवास व कार्यालयविहीन ओपी के भवन संबंधी रिपोर्ट पिछले तीन एसपी अनसुइया रणसिंह साहू, बाबु राम व वर्तमान एसपी मीनू कुमारी के समय में की जा चुकी है. पर, अभी तक इसे ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. जयरामपुर व केवटी ओपी का भवन भी सामुदायिक भवन में ही चल रहा है, जिसके कारण भी कर्मियों में असंतोष की भावना व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version