9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट काउंटर व सुरक्षा बढ़ाने की हो रही मांग

शेखपुरा : शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग यात्रियों ने किया है. एक टिकट काउंटर रहने के कारण यात्री घंटो लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी टिकट लेने में असमर्थ हो जाते हैं और बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. एक ही कमरे में आरक्षण काउंटर व टिकट […]

शेखपुरा : शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाने की मांग यात्रियों ने किया है. एक टिकट काउंटर रहने के कारण यात्री घंटो लाइन में खड़ा रहने के बावजूद भी टिकट लेने में असमर्थ हो जाते हैं और बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. एक ही कमरे में आरक्षण काउंटर व टिकट काउंटर रहने के कारण दोनों तरफ यात्रियों की भीड़ लगी रहती है.

यात्री विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी आने की खबर के बाद टिकट काउंटर पर टिकट मिलता है. टिकट लेनेवालों की इतनी लंबी लाइन लग गयी कि टिकट लेने के पूर्व ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंच कर खुल गयी. तब से ट्रेन की प्रतीक्षा में टिकट लेकर बैठे हैं. विनोद कुमार सिंह ने दैनिक यात्री संघ से अनुरोध किया है कि वरीय अधिकारियों से मिल कर अतिरिक्त काउंटर खुलवाने की व्यवस्था की जाय. दैनिक यात्री संघ के नेता द्वारा फैक्स भेज कर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग मंडल वाणिज्य पदाधिकारी दानापुर से की गयी है.

* क्या कहते हैं यात्री
नवादा के लिए टिकट कटाने के लिए हमेशा आधा घंटा से उपर लग जाता है. कई बार टिकट कटाने के पूर्व ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल चली गयी, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. एक ओर काउंटर खोलने के बाद ही लोगों को समस्याओं से निजाद मिल सकेगा.
अजय कुमार

* स्टेशन पर दो काउंटर खोला जाये, तो यात्रियों को टिकट लेने में सुविधा होगी, जिससे बिना टिकट यात्रा पर रोक लगेगा और रेल को राजस्व की भी प्राप्ति होगी.
कुंदन कुमार, जयमंगला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें