* डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
शेखपुरा : आदर्श थाना क्षेत्र के गोल्डेन चौक पर मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से पांच लाख के आभूषण की चोरी मामले में मंगलवार को अपराध अनुसंधान विभाग की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया. मंगलवार को करीब 11 बजे डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फोटोग्राफी की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया.
एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में डॉग स्क्वॉयड टीम ने जब खोजी कुत्ते को आभूषण दुकान के गद्दी पर उगे अपराधी के चप्पल के निशानदेही पर रवाना किया गया. कुत्ता मुख्य मार्ग होते हुए कटारी रोड स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में जा घुसा. इसके बाद आभूषण दुकानवाले मार्केट के पिछले हिस्से की खाली जमीन पर जा पहुंचा. एक्सपर्ट ने संभावना जतायी है कि अपराधी उसी होटल में बैठक कर चाय नाश्ते किये होंगे.
व्यवसायी सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की सुबह जब वह दुकान खोलने आया था, तब साइड शटर खोल कर उसने अपने पास के तीन बैग काउंटर पर रखा और जब उसने मुख्य शटर खोलना चाहा, तब ताले में माचिस की तीली व फेविक्विक डाला हुआ पाया. पुन: जब वह ताला खोलने के लिए हथौड़ी व छेनी लाने गया, तब तक बैग वहीं रखा था.
इसके बाद जब ताला खोलते-खोलते आशंका होने के कारण वापस मुड़ कर देखा, तो बैग वहां से गायब पाया. इस घटना के बाद व्यवसायी के पिता श्रवण प्रसाद वर्मा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं व्यवसायी की दुकान से दिनदहाड़े चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.