मां की गोद से छीन कर मासूम को जमीन पर पटका, मौत के बाद शव को…

शेखपुरा: दहेज प्रताड़ना के विवाद में 3 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा उसका पिता ही बन बैठा. विवाद के दौरान बच्ची को उसके मां की गोद से छीन कर पिता और उनके अन्य रिश्तेदारों ने जमीन पर पटक दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद बच्ची को गांव से सटे श्मशान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 10:37 PM

शेखपुरा: दहेज प्रताड़ना के विवाद में 3 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा उसका पिता ही बन बैठा. विवाद के दौरान बच्ची को उसके मां की गोद से छीन कर पिता और उनके अन्य रिश्तेदारों ने जमीन पर पटक दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद बच्ची को गांव से सटे श्मशान में दफन भी कर दिया गया. इस घटना को लेकर जब पीड़ित मां संगीता ने अपने मायके वालों को जानकारी दी, तब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायीगयी है.

अरियरी थाना क्षेत्र के नबीनगर ककराड़ गांव में हुई इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन में दफन कियेगये शव को बरामद कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद ने बताया कि मामले में नालंदा जिले के माहू गांव निवासी परमानंद राम ने आरोपी दामाद श्रीकांत राम, छोटानी राम के अलावे अन्य रिश्तेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि विवाहिता संगीता देवी को ससुराल वाले लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इसी कड़ी में पांच दिन पूर्व विवाहिता का उसके पति के साथ विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान 3 साल की बच्ची के सिर में गंभीर चोट आए, लेकिन गांव में ही बच्ची का उपचार कराया गया. तीन दिन पहले पुनः दोनों पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और इस दौरान आरोपी पति एवं अन्य रिश्तेदारों ने मासूम बच्ची को उसके मां की गोद से छीन कर जमीन पर पटक दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद आनन-फानन में शव को दफना कर मृतिका के पिता और अन्य रिश्तेदार मौके से फरार हो गये. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतिका का शव जमीन की खुदाई कर निकाल लिया गया है. मृत बच्ची के सिर पर गंभीर चोट एवं टांका के निशान भी देखे गए हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें… शर्मनाक : नवजातको खुले में फेंका, आवारा कुत्तों का बना निवाला

Next Article

Exit mobile version