प्रेम-प्रसंग के बाद युवक ने किया शादी का इजहार, विवाहित प्रेमिका ने बुला ली पुलिस, फिर…

शेखपुरा : शादीशुदा जिंदगी के बीच अपनी बहन के घर किरायेदार से दिल लगा बैठी एक युवती के प्रेमी ने शादी का इजहार किया, तो युवती ने ना सिर्फ मुंह मोड़ लिया, बल्कि मौके पर पुलिस बुलाकर प्रेमी को हवालात की हवा भी खिला दी. यह मामला रोहतास जिले के दिनारा थाने के अकोढ़ा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2019 2:09 PM

शेखपुरा : शादीशुदा जिंदगी के बीच अपनी बहन के घर किरायेदार से दिल लगा बैठी एक युवती के प्रेमी ने शादी का इजहार किया, तो युवती ने ना सिर्फ मुंह मोड़ लिया, बल्कि मौके पर पुलिस बुलाकर प्रेमी को हवालात की हवा भी खिला दी. यह मामला रोहतास जिले के दिनारा थाने के अकोढ़ा गांव निवासी अर्जुन पांडेय से जुड़ा है.

युवक अर्जुन पांडेय शेखपुरा में रह कर घरेलू सामग्री की फेरी का काम अपने सहयोगियों के साथ करता है. फिलहाल युवक शेखपुरा के रेलवे स्टेशन के समीप किराये के कमरे में रहता है. इसके पूर्व इसी कड़ी में वह हसनगंज के किराये के मकान में निवास करने के दौरान एक साल पहले मकान मालकिन की बहन को ही दिल दे बैठा. साल भर तक चले प्रेम प्रसंग में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. इसी कड़ी में जब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचाने की बात कही, तो वह इनकार करने लगी.

शुक्रवार को सदर अस्पताल के समक्ष युवक विवाहित प्रेमिका को शादी के लिए कह रहा था. लेकिन, इसी दौरान जब प्रेमिका ने इनकार किया, तब दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और वहां स्थानीय लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस दौरान प्रेमिका के कहने पर लोगों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले साल भर से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान विवाहित युवती ने उससे मोटी रकम भी वसूल ली थी. लेकिन, जब रकम के संबंध में उसकी बहन को जानकारी दी गयी, तब उसकी प्रेमिका शादी से पीछे भागने लगी. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version