लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

शेखपुरा : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में टाउन हाल में लोकसभा आम चुनाव के मतदाता जागरूकता अभियान, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सहभागिता, दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदान के पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण, वीवीपैट का प्रशिक्षण इत्यादि कार्य को संपन्न कराने के लिए जिले के सभी बीएलओ को विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 7:02 AM

शेखपुरा : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में टाउन हाल में लोकसभा आम चुनाव के मतदाता जागरूकता अभियान, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ सहभागिता, दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदान के पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण, वीवीपैट का प्रशिक्षण इत्यादि कार्य को संपन्न कराने के लिए जिले के सभी बीएलओ को विशेष निर्देश दिये.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न कराया जा सके.
नामांकन के पहले तक अर्हता प्राप्त नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना है. मृत व्यक्तियों, स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं.
सभी दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने का निर्देश बीएलओ को पूर्व में ही दिया गया था. लेकिन कुछ बीएलओ के द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया गया है. इस मतदान केंद्र पर 10या 10 से अधिक दिव्यांग मतदाता होने पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी. स्वच्छ एवं पारदर्शी एवं उत्सवी महौल में मतदान करेंगे.
सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, रैंप, पानी, शेड, फर्नीचर आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिये गये. हरिशंकर राम अपर समाहर्ता -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय निर्वाचन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह उपविकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा जिला स्थापना प्रभारी, प्रशांत शेखर उपनिर्वाचन पदाधिकारी आिद थे.

Next Article

Exit mobile version