15 अपराधियों पर लगेगा सीसीए
शेखपुरा : आगामी लोक सभा चुनाव कोलेकर पुलिस 15 से ज्यादा शातिर अपराधी के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव देगी. सीसीए के तहत राज्य और जिला बदर के अलावा जेल से जमानत नहीं होने देने का भी प्रयास करेगी. इसके साथ ही चुनाव को प्रभावित करनेवाले कई शातिर बदमाशों पर नजर रखी जा रही है. […]
शेखपुरा : आगामी लोक सभा चुनाव कोलेकर पुलिस 15 से ज्यादा शातिर अपराधी के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव देगी. सीसीए के तहत राज्य और जिला बदर के अलावा जेल से जमानत नहीं होने देने का भी प्रयास करेगी.
इसके साथ ही चुनाव को प्रभावित करनेवाले कई शातिर बदमाशों पर नजर रखी जा रही है. इन बदमाशों के जमानत रद्द करने की भी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि अभी 15 चिह्नित बदमाशों में से पांच को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है.
पटना के शातिर सागर गोप के अलावा कुख्यात जैकी, मिट्ठू सरदार, रौशन कुमार आदि जेल में बंद है. कारे गांव का कुंदन पुलिस दबिश में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया है. मेहुश के नेपाली सिंह हत्या का मुख्य आरोपित विवेक कुमार भी पुलिस रडार पर है.
पुलिउन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण लोक सभा चुनाव संपादन को लेकर एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह को अन्य संभावित बदमाशों के खिलाफ भी सीसीए का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. एसडीपीओ को इन सभी बदमाशों पर नजर रखने और उनके खिलाफ अापराधिक साक्ष्य जमा करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने दावा किया कि चुनाव में बाहुबल का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर यहां संभव नहीं होगा.