शेखपुरा: बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, बोलेरो चालक का दोनों पैर कटा

शेखपुरा : चेवाड़ा थाना के समीप बारात से भरी बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में चालक समेत नौ बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बारातियों ने 7 लोगों को उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 9:05 AM

शेखपुरा : चेवाड़ा थाना के समीप बारात से भरी बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में चालक समेत नौ बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बारातियों ने 7 लोगों को उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. जबकि दो लोगों का उपचार सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

इस घटना में मृतक शिवम कुमार बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजडी गांव निवासी पंकज सिंह का पुत्र बताया जाता है.

घटना में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवादा जिले के धमौल थाना अंतर्गत अंजुनार गांव से किसान सातों सिंह के पुत्र की बारात शेखपुरा के सिरारी ओपी अंतर्गत वर्मा गांव के होमगार्ड जवान उमेश सिंह के घर पहुंचा था. होमगार्ड जवान के पोती की शादी में बारात लगने के बाद समधी मिलन और जयमाला की रस्म के बाद भोजन कर एक ही बोलेरो पर चालक 10 लोग सवार होकर वापस अंजुनार आर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चेवाड़ा चौक पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बोलेरो में सीधी टक्कर मार दी.

पटना में बारातियों से भरी बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान जमुई जिले के घघोर गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र व बोलेरो चालक श्रवण कुमार का दोनों पैर कट गया. जबकि अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची चेवाड़ा पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां 12 वर्षीय शिवम को मृत घोषित करते हुए गंभीर रूप से जख्मी सात लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

शेखपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना में कारणों का पता लगाया जा रहा है. उसके साथ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. चेवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version