गिफ्ट दुकान में लगी आग 50 हजार के सामान जले
शेखपुरा : शहर के खांडपर स्थित मेहता मार्केट में संचालित गिफ्ट दुकान में देर रात्रि आग लगने से अफरातफरी मच गयी.मकान मालिक बुजुर्ग दंपति की सजगता से घटना में कुछ समय बाद ही न सिर्फ आग पर काबू पा लिया गया. बल्कि बड़ी घटना को टालने में कामयाबी मिली. बताया जाता है कि मेहता मार्केट […]
शेखपुरा : शहर के खांडपर स्थित मेहता मार्केट में संचालित गिफ्ट दुकान में देर रात्रि आग लगने से अफरातफरी मच गयी.मकान मालिक बुजुर्ग दंपति की सजगता से घटना में कुछ समय बाद ही न सिर्फ आग पर काबू पा लिया गया. बल्कि बड़ी घटना को टालने में कामयाबी मिली. बताया जाता है कि मेहता मार्केट में स्थित नवाब गिफ्ट हाउस के गोदाम के बाहर किसी शरारती तत्व ने सिगरेट पीकर उसके बचे हुए टुकड़े को गोदाम के बाहर ही फेंक दिया.
सिगरेट का वह टुकड़ा पूरी तरह बुझा नहीं था. जिसके कारण उस से निकली चिनगारी कोई कार्टन के संपर्क में आ गयी. वहां धीरे-धीरे आग बढ़ने लगी. यह आग गोदाम में रखे सामान तक जा पहुंची और गोदाम से धुआं निकलने लगे. इसके बाद मकान मालिक भुवनेश्वर नाथ मेहता को जब पता चला कि मार्केट स्थित दुकान में आग लग गयी है. तब अपने अन्य सहयोगियों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गये.
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब 50 हजार का गिफ्ट सामान जलकर राख हो गया. हालांकि लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू गया. बताया जाता है कि आग पर अगर कुछ और समय काबू नहीं पाया जाता तो फिर आग की लपटें आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती और बड़ी घटना सुनिश्चित थी.