सड़क हादसे में एक की मौत

शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के रौंदी मोड़ के समीप नियंत्रण बिगड़ने से बाइक पर सवार दो चचेरे भाई हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में रौंदी गांव के लड्डू प्रसाद के पुत्र शिशुपाल की मौत हो गयी. जबकि, दूसरे भाई व योगेंद्र महतो के पुत्र निशु कुमार को जख्मी अवस्था में पीएमसीएच रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 4:40 AM
शेखपुरा : अरियरी थाना क्षेत्र के रौंदी मोड़ के समीप नियंत्रण बिगड़ने से बाइक पर सवार दो चचेरे भाई हादसे का शिकार हो गया. इस घटना में रौंदी गांव के लड्डू प्रसाद के पुत्र शिशुपाल की मौत हो गयी. जबकि, दूसरे भाई व योगेंद्र महतो के पुत्र निशु कुमार को जख्मी अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना में दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रौंदी गांव से चांदी जा रहे थे. इ
सी क्रम में नियंत्रण बिगड़ने से रोड किनारे गड्ढे में जा गिरे. इस दौरान जख्मी अवस्था में दोनों युवक झाड़ी में होने के कारण किसी राहगीर को नहीं दिख सके. करीब आधे घंटे तक दर्द से कराहते रहे युवकों के घायल होने की खबर जब परिजनों को मिली तब सर्वप्रथम उन्होंने मुखिया पति व रालोसपा के युवा जिला अध्यक्ष देवन महतो को इसकी सूचना दी.
आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे मुखियापति ने अपने निजी वाहन से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद गंभीर अवस्था में जख्मी के उपचार के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही के कारण लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की.
वहीं मौके पर मौजूद राजद नेता विजय सम्राट की पहल पर गंभीर अवस्था में जख्मी निशु कुमार को उपचार के लिए रेफर करने के बाद एंबुलेंस मुहैया कराया गया. घटनास्थल पर पहुंचे मुखियापति देवन महतो ने बताया कि दोनों जख्मी युवक एक ही परिवार से आते हैं. इस घटना में जख्मी निशु की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
Exit mobile version