वज्रपात से युवक मरा
शेखपुरा : मंगलवार की दोपहर बाद आयी आंधी के साथ बारिश के दौरान घाटकुसुंभा के बटौरा गांव में वज्रपात से 36 वर्षीय युवक उपेंद्र महतो की मौत हो गयी. मृतक गांव के द्वारिका महतो का पुत्र बताया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय युवक प्याज की खेत मे काम कर रहा था. […]
शेखपुरा : मंगलवार की दोपहर बाद आयी आंधी के साथ बारिश के दौरान घाटकुसुंभा के बटौरा गांव में वज्रपात से 36 वर्षीय युवक उपेंद्र महतो की मौत हो गयी. मृतक गांव के द्वारिका महतो का पुत्र बताया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय युवक प्याज की खेत मे काम कर रहा था. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
बाद में घटना के संबंध में एक यूडी केस कोरमा थाने में अंकित किया गया. माफो पंचायत की मुखिया सुनैना देवी ने मृतक के आश्रित को आपदा राहत कोष से अविलंब चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग जिला प्रशासन से की है.