मतदानकर्मी इवीएम के साथ बूथों पर रवाना
शेखपुरा : जिले में प्रथम चरण में होनेवाले मतदान के लिए मतदानकर्मी बूथों पर रवाना होना शुरू कर दिया है. इवीएम- वीवीपैट के साथ साथ मतदान की सभी सामग्री दी गयी है. मतदान कर्मी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी दिये गये है. मतदान केंद्र पर तैनात रहनेवाले कर्मी के अलावा पैट्रोलिंग और […]
शेखपुरा : जिले में प्रथम चरण में होनेवाले मतदान के लिए मतदानकर्मी बूथों पर रवाना होना शुरू कर दिया है. इवीएम- वीवीपैट के साथ साथ मतदान की सभी सामग्री दी गयी है. मतदान कर्मी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी दिये गये है. मतदान केंद्र पर तैनात रहनेवाले कर्मी के अलावा पैट्रोलिंग और गश्ती दल को भी अलग- अलग दल बनाकर भेजा गया.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से वाहन के द्वारा रवाना किये गये सभी मतदान कर्मी को विशेष निर्देश दिया गया है. मतदानकर्मियों को रात में किसी निजी भवन में ठहरने से साफ मना कर दिया गया है. मतदानकर्मी को किसी भी व्यक्ति का अातिथ्य ग्रहण नहीं करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है.
मतदान कर्मी को भोजन के लिए राशि भी दी गयी है. मतदान के दिन भोजन पर नाश्ता के लिए संबंधित विद्यालय के रसोइये को उचित दर पर भोजन की व्यवस्था करने का आदेश पहले ही जारी किया गया है. मतदानकर्मियों को जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा गश्ती दल, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि से भी संपर्क में रहने का संदेश दिया गया है. मतदान केंद्र के अलावा सभी सुरक्षा बल सतत केंद्र पर भ्रमणशील रहेंगे.