आचार संहिता का पाठ पढ़ा मतदान दल को किया रवाना

शेखपुरा : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान एसपी दयाशंकर ने कर्तव्यों का पाठ पढ़कर मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया. जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये प्रस्थान केंद्र से सभी को इवीएम- वीवीपैट के साथ मतदान सामग्री देकर रवाना किया. सभी दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल दिये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 5:12 AM

शेखपुरा : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान एसपी दयाशंकर ने कर्तव्यों का पाठ पढ़कर मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया. जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये प्रस्थान केंद्र से सभी को इवीएम- वीवीपैट के साथ मतदान सामग्री देकर रवाना किया. सभी दलों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल दिये गये हैं. इसके अलावा मतदान केंद्र और क्षेत्र में गश्ती में लगाये गये बल के बारे में भी जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी ने सभी मतदानकर्मियों को मतदान की महत्ता और पवित्रता के बारे में विस्तार से बताया. सभी को अपने निर्धारित कार्य एकाग्रता के साथ संपादित करने का पाठ पढ़ाया गया. इस अवसर पर जवाहर नवोदय में निर्वाचन और सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे.
सभी ने लोगों को रूट चार्ट से लेकर इवीएम और वीवीपैट संचालन, संचार व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से बताया. सभी को निर्भीक होकर अपना अपना कार्य करने की हिदायत दी गयी. साथ ही किसी भी कठिनाई में संपर्क करने के उपाय बताये गये.
उन्होंने इन सभी मतदानकर्मियों को बताया कि मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई की संभावना नहीं है. यदि कहीं से कुछ कठिनाई या गड़बड़ी हो तो उसके दूर करने के समय को बहुत कम रखने की हिदायत दी. जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर जिलास्तरीय अधिकारी के स्तर पर शिकायत के समाधान के लिए किसी भी स्तर को नजर अंदाज नहीं करने की भी हिदायत दी.
मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, एसपी आदि ने अपने सरकारी मोबाइल नंबर भी नोट कराया. मतदान पर नजर रखने के लिए समाहरणालय में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष की से भी सभी जानकारी और सूचना साझा करने का निर्देश दिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष तीन दिनों तक 24 घंटा सक्रिय रहने की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version