10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीने के पानी के लिए तरस रहे डीहकुसुंभा गांव के लोग

घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड अंतर्गत के डीहकुसुंभा गांव के महादलित टोला में लगभग 40 घर है. जिसमें मात्र एक चापाकल ही चलित अवस्था में है. जिससे महादलित टोला के लोगों को पानी पीने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. महादलित टोला के राज कुमार दास, वाल्मीकि दास, राजेश कुमार, सेवक कुमार ने बताया […]

घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : स्थानीय प्रखंड अंतर्गत के डीहकुसुंभा गांव के महादलित टोला में लगभग 40 घर है. जिसमें मात्र एक चापाकल ही चलित अवस्था में है. जिससे महादलित टोला के लोगों को पानी पीने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है.

महादलित टोला के राज कुमार दास, वाल्मीकि दास, राजेश कुमार, सेवक कुमार ने बताया कि 40 घर महादलित टोला में हैं. लेकिन मात्र एक चापाकल से ही प्यास बुझानी पड़ती है. जिसमें सुबह से ही पानी लेने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. महादलित टोला के लोगों ने बताया कि सात निश्चय के तहत सिर्फ बोरिंग करके छोड़ दिया गया है.
सप्लाइ देना तो दूर अभी पाइप तक नहीं बिछाया गया है. जिससे महादलित लोगों को पानी पीने के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं नहाने के लिए तो हम लोगों को सोचना पड़ता है.
क्योंकि खाना बनाने में पीने के लिए ही पानी उपलब्ध नहीं है तो नहाने के लिए पानी कहां से आयेगा. हालांकि इस महादलित टोला में तीन चापाकल पहले से है. लेकिन दो-चापाकल पानी की सतह नीचे चले जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है. मात्र एक चापाकल से हम लोगों को गुजारा हो रहा है. जिसमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का शिकायत है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक उनकी समस्या जानने तक नहीं आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें