विभाग पर ट्रांसफॉर्मर बेचने का लगाया आरोप
* सांसद भोला सिह की अनुशंसा पर 200 केवीए का लगना था ट्रांसफॉर्मरबरबीघा (शेखपुरा) : विगत छह माह से विभागीय अनदेखी के कारण बाधित और लो वोल्टेज की बिजली आपूर्ति के कारण अभिशप्त जीवन जीने को मजबूर स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उच्चधिकारियों, जिला प्रशासन और सांसद डॉ भोला सिंह को आवेदन सौंप कर […]
* सांसद भोला सिह की अनुशंसा पर 200 केवीए का लगना था ट्रांसफॉर्मर
बरबीघा (शेखपुरा) : विगत छह माह से विभागीय अनदेखी के कारण बाधित और लो वोल्टेज की बिजली आपूर्ति के कारण अभिशप्त जीवन जीने को मजबूर स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उच्चधिकारियों, जिला प्रशासन और सांसद डॉ भोला सिंह को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 तथा 3 के दर्जनों निवासियों ने बताया कि सघन आबादी वाले इन दोनों वार्डो के कुल 165 वैद्य उपभोक्ताओं के लिए आवश्यकता से कम पावर वाले ट्रांसफॉर्मर होने के कारण उन्हें अक्सर फ्यूज उड़ने, लो वोल्टेज तथा ट्रांसफॉर्मर जलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
देव कुमार, निलेश कुमार, आरती रंजन, अजीत वर्णवाल, संजय कुमार, रोहित कुमार आदि ने बताया कि स्थानीय विभागीय पदाधिकारियों से शिकायत कर-कर के हार जाने के बाद खुद चंदा वसूली कर अपनी समस्याओं से लड़ने लगे. पर, जब इससे भी समस्या का निदान नहीं हुआ, तो 200 केवी के ट्रांसफॉर्मर के लिए सांसद डॉ भोला सिंह से अनुशंसा करवाया गया.
इन आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विभाग पर 75 हजार में शेखपुरा, गिरिहिंडा के लिए ट्रांसफॉर्मर बेच देने का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. पुन: कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद से टेलीफोन से संपर्क करने पर उन्होंने खुद को छुट्टी में बताया और लोगों के द्वारा लगाये जा रहे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विभाग के द्वारा निर्धारित 30 बिंदुओं को पूरा करने और विभागीय अधिकारियों की अनुशंसा होने पर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा.