24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

शेखपुरा : क्यूल गया-रेलखंड के लक्षणा गांव के समीप बुधवार की सुबह हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से गैंगमैन की मौत हो गयी. मृत गैंगमैन की पहचान लखीसराय जिले के वृंदावन गांव निवासी सुंदर यादव के रूप में हुई है. इसके साथ ही गैंग नंबर पांच के की मैन के रूप में घटना के […]

शेखपुरा : क्यूल गया-रेलखंड के लक्षणा गांव के समीप बुधवार की सुबह हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से गैंगमैन की मौत हो गयी. मृत गैंगमैन की पहचान लखीसराय जिले के वृंदावन गांव निवासी सुंदर यादव के रूप में हुई है. इसके साथ ही गैंग नंबर पांच के की मैन के रूप में घटना के दिन गेट नंबर 06 से 13 पर आ रहे थे.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रेल प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ हंगामा किया. साथ ही रेल ट्रैक पर स्लीपर रख कर परिचालन बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से पहले मोड़ होने के कारण यहां आये दिन लोगों की मौत हो जाती है. इस कारण यहां हॉल्ट स्थापित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक कई बार गुहार लगायी गयी, परंतु आज तक कोई पहल नहीं की जा सकी.

इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने क्यूल से आ रही जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर को जबरन रोकना चाहा. परंतु चालक के द्वारा तेज रफ्तार से ट्रेन को भगाया गया. ग्रामीणों के हंगामे के कारण घटना के समय साढ़े आठ बजे से लेकर करीब साढ़े दस बजे तक रेल परिचालन में स्टेशन प्रबंधक को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल पथ निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर घंटों बाद रेल परिचालन प्रारंभ कराया.

* ट्रैक पर स्लीपर रख कर यातायात किया बाधित
* करीब दो घंटे तक परिचालन में होती रही देरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें