ओवरलोडेड वाहनों पर नहीं लग रही लगाम
चेबाड़ा (शेखपुरा) : ओवरलोडिंग व ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जिला परिवहन विभाग हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मानता है. इसके बावजूद ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ट्रक चालक परिवहन नियमों की अनदेखी कर मानक से ज्यादा लोडिंग कर एक जिले से दूसरे जिले धड़ल्ले से आते हैं और […]
चेबाड़ा (शेखपुरा) : ओवरलोडिंग व ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जिला परिवहन विभाग हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मानता है. इसके बावजूद ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ट्रक चालक परिवहन नियमों की अनदेखी कर मानक से ज्यादा लोडिंग कर एक जिले से दूसरे जिले धड़ल्ले से आते हैं और जाते हैं.
ओवरलोडिंग पर सख्ती से पालन हो इसके लिए अक्सर वरीय अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया जाता है. बावजूद इस निर्देश पर काम होना टेढ़ी खीर जैसा है. सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग की सड़कों पर ओवरलोडिंग का खेल बदस्तूर जारी है.
पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी इसे रोक पाने में विफल साबित होते हैं. सिकंदरा से शेखपुरा के बीच प्रशासन की ड्यूटी निभाने वाले पुलिस प्रशासन के लिए आमदनी का यह एक बहुत बढ़ा स्रोत बन गया है. झारखंड और बंगाल के पाकुड़ और रामपुरहाट तथा अन्य शहरों से प्रतिदिन करंडे और चेबाड़ा थाने से होकर सैंकड़ों ट्रक चेबाड़ा आंबेडकर चौक से गुजरते हैं.